जिन्होंने इस पहल की शुरुआत की और लगभग ५० सालो से लगातार लोगों की मदद करते रहे।
पूर्व वार्ड कमिश्नर (4), समाज सेवी
इन्होने अपने जीवन काल में करीब १५ साल तक वार्ड कमिश्नर के पद में रहे और साथ ही साथ लोगों को मदद करते रहे। इन्होने अपने शरीर को २० जनवरी २०१७ में त्याग दिया।
संस्थापक, समाज सेवी, पॉलिटीशन
इन्होने अपने जीवन काल में अपने पिता के द्वारा दिखाए मार्ग में हमेसा आगे बढ़ते रहे । इन्होने लगभग सन २००० से लोगों की सेवा की, ये गरीबो और पीड़ित के मशीहा के रूप में अपने आप को रखा।इन्हे कोरोना काल में कार्य के लिए `कोरोना कर्मबीर पुरष्कार` से नवाजा गया। इन्होने २० जून २०२२ को अपने शरीर को त्याग कर हम सभी को छोड़ गए।